Patanjali Coronil Medicine : बालकृष्ण बोले - नहीं कहा कोरोनिल से ठीक होगा कोरोना | वनइंडिया हिंदी

2020-07-01 603

Since launching, yoga guru Ramdev and his company Patanjali have been under the scanner ... In response to a notice issued on the manufacture of coronil medicine, Yoga Guru Baba Ramdev's Patanjali Ayurved Ltd has said that the company has violated any law in the process. did not do. Patanjali CEO Acharya Balkrishna has given a clarification regarding coronil. He said that we never said that corona will be cured by coronil or remain in control

कोरोना संकट के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना की दवा लॉन्‍च कर की थी.....इस मेडिसिन के जरिए कोरोना के मरीजों को ठीक करने का दावा किया गया था....लॉन्चिंग के बाद से योग गुरु रामदेव और उनकी कंपनी पतंजलि सवालों के घेरे में है...कोरोनिल दवाई के निर्माण पर जारी नोटिस के जवाब में योगगुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने कहा है कि कंपनी ने इस प्रक्रिया में किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया. पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कोरोनिल को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि कोरोनिल से कोरोना ठीक हो जाएगा या नियंत्रण में रहेगा.

#Coronil #BabaRamdev #Patanjali